गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद में एक पक्ष के तीन लोगों ने एक महिला के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की बेहटा हाजीपुर गांव निवासी इकरार की पत्नी सितारा ने सोमवार रात पड़ोस में रहने वाले लुकमान के पुत्र को दरवाजे पर पत्थर मारने का लेकर धमका दिया। आरोप है कि यह बात लुकमान को न गवार गुजरी। जिसपर वह अपने दो साथियों अहमद व निसार को लेकर इकरार के घर पर पहुंचा। आरोप है कि तीनों ने बच्चे को डांटने को लेकर सितारा के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जिस पर उनकी दोनों पुत्रियां निशा व सना मां के पास पहुंची और तीनों का विरोध किया। जिसपर तीनों ने महिला व पुत्र...