पीलीभीत, जनवरी 30 -- नगर के एचके नेशनल पब्लिक इंटर कालेज में तीन दिवसीय रोबोटिक्स एवं एआई वर्कशाप आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एनईपी के तहत बच्चों में कोडिंग एवं कंप्यूटरेशनल स्किल डेवलप करने के लिए स्कूलों को कार्यक्रम कराने के लिए निर्देशित किया। शिक्षिका सुमन गंगवार और नजमा ने वर्कशाप का आयोजन कराया। शिक्षिकाओं ने मॉडल की सहायता से रोबोटिक्स की मूलभूत अवधारणाओं जैसे मैकेनिकल, डिजाइन, इलेक्ट्रानिक्स एवं प्रोग्रामिंग से अवगत कराया। आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रानिक्स में बीटेक के छात्र और वर्तमान में आईआईएससी बैंगलोर से रोबोटिक्स शोधार्थी प्रकाश चंद्र मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेंशिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। उन्होंने शिक्षिकाओं को स्कूली स्तर पर तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक मोहम्मद उ...