सरीला (हमीरपुर), सितम्बर 7 -- यूपी के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रामजानकी मंदिर में शनिवार को प्रेम विवाह करने वाले जोड़े का वैवाहिक सफर 24 घंटे भी नहीं चला। प्रेम विवाह की कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब महिला का पति चार बच्चों संग आ गया। इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, जो सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा। बच्चे लिपटकर रोने लगे तो मां का भी दिल पसीज गया और वह पहले पति संग जाने को तैयार हो गई। ब्याह रचाने वाला युवक भी चौकी में हुए समझौते के बाद कहीं चला गया। सरीला कस्बा निवासी 27 वर्षीय हरि सिलवासा गुजरात में काम करता था। वहीं से एक महिला को अपने साथ लेकर आया था। दोनों ने शनिवार को मंदिर में शादी रचा ली। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सारा दिन शादी की चर्चा होती रही। जोड़े को सदा सुखी रहने का आशी...