आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। बच्चों को रोग मुक्त करने के लिए जनपद में अभियान चलेगा। नौ माह से पांच साल के 5.64 लाख बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने, कुपोषण और गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसके लिए जनपद की चार हजार आशाओं के साथ ही आंगनबाड़ी और एएनएम को लगाया गया है। जनपद में 24 जनवरी तक अभियान चलेगा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बच्चों की पहचान करेंगी। निर्धारित तिथि पर बच्चों को दवा देने की सूचना बच्चों के अभिभावकों को दी। बच्चों को दवा देने वाले स्थान पर लाने के लिए सहयोग देंगी। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में विटामिन ए की कमी से होने वाले रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, बार-बार डायरिया और संक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए अभियान चला रहा है। इ...