रुडकी, मई 27 -- एंबीशन पब्लिक स्कूल के यूकेजी एलकेजी के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को कस्बे में स्थानीय रेलवे स्टेशन का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को ट्रेन के संचालन की जानकारी दी गई। स्कूल के निदेशक सोनम रोस ने बताया कि स्कूल के छोटे बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान झबरेड़ा रेलवे स्टेशन पर ले जाकर रेलवे के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को खिड़की से टिकट लेने की जानकारी दी गई। स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म बदलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्कूल निदेशक ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...