हाजीपुर, अप्रैल 21 -- पातेपुर। संवाद सूत्र लक्ष्य इंटरनेशनल अकादमी, बरडीहा पातेपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल एएस बजाज और विशिष्ट अतिथि तेजलीन कौर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल के साथ जीवन में एकता और अनुशासन पर बल दिया। इस अवसर पर एकेडमी बच्चों ने स्वागत भाषण, गणेश वंदना, झिझियां,योग आसान, पंजाबी गीत के साथ नवमी वर्ग के छात्र आयुष का जिस देश में गंगा बहती है....के गीतों पर नृत्यों से तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठी। विद्यालय में छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में अकादमिक टॉपर्स, सर्वांगीण उत्कृष्टता पदक, डवलपमेंट रिकग्निशन और उत्कृष्ट उपस्थिति जैसे विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वागत भाषण सह अंग वस्त्र, बुके आदि देकर अतिथियों को सम्मा...