गंगापार, नवम्बर 20 -- कसेरुआ कला स्थित एसवीएलपी के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश उमेश केसरवानी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों के रुचि के अनुसार उन्हें उसी क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ सभी क्षेत्रों के जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ भविष्य निर्माण के लिए नैतिक शिक्षा, अनुशासन, एवं शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। विधायक ने विद्यालय तक पहुंचाने के लिए 200 मीटर तक इंटरलॉकिंग देने का आश्वासन दिया। मुख्य अत...