कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। वीर बाल दिवस के तहत राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका अंतर्गत विकसित भारत के लिए मेरा विजन, भारत के इतिहास से वीरता की कहानियां, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हर बालिका है सशक्त थीम पर सोमवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्राथमिक विद्यालय समदा, प्रा./उच्च प्रा. विद्यालय घना का पूरा, राजकीय महामाया डिग्री कॉलेज ओसा, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज टेंवा, प्रा. वि. कोड़र, वन स्टाप सेन्टर सहित विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चें राष्ट्र निर्माण में कैसे अपनी भूमिका निभायेंगे, बच्चों को शिक्षा के महत्व उसकी उपयोगिता तथा वीरों की कहानियां जिन्होंने देश के निर्माण के लिए अपनी कुर्बानी दी, कैसे देश को आजादी दिलाया। क्या-क्या समस्याएं आई आदि विषयों पर विस्तार प...