संभल, दिसम्बर 25 -- एंजेल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को दिल्ली की टॉय कंपनी स्मार्टिविटी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों को स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) आधारित रचनात्मक शैक्षिक खेल किट्स वितरित की गईं। ये किट्स केवल खिलौने नहीं, बल्कि बच्चों के लिए सीखने का एक रोचक और ज्ञानवर्धक माध्यम हैं। बच्चे इन वुडन किट्स को स्वयं असेंबल करते हैं, जिनमें ग्लोब एक्सप्लोरर, पिनबॉल मशीन, ह्यूमन बॉडी मॉडल और ऑप्टिक्स कलैडोस्कोप जैसी किट्स शामिल हैं। इन खेलों के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को समझते हैं, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता, समस्या समाधान कौशल, रचनात्मकता और मोटर स्किल्स का...