संभल, जून 9 -- भवानीपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को योग, क्राफ्ट, खेल, संस्कार और स्वच्छता जैसे विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा एवं ग्राम प्रधान विष्णु कुमार उर्फ विनय चौधरी ने किया। बच्चों को योग-व्यायाम के साथ-साथ मिट्टी-बर्तन बनाना, राखी एवं पतंग बनाना, मेहंदी रचना, पेंटिंग, खेलकूद और घरेलू सजावटी वस्तुएं तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक मामराज सिंह ने कहा कि प्रत्येक कला जीवन में महत्वपूर्ण होती है। शिविर के समापन पर प्रधानाध्यापक अतुल कुमार शर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...