संभल, नवम्बर 27 -- यातायात जागरूकता माह के तहत पुलिस अधीक्षक संभल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जिलेभर में सड़क सुरक्षा अभियान जोरशोर से चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एमजीएम कॉलेज में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यातायात पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व तथा सुरक्षित ड्राइविंग के आवश्यक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। टीम ने बताया कि लापरवाही से होने वाले हादसों को केवल सतर्कता और नियमों के पालन से ही रोका जा सकता है। कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने यातायात से जुड़े सवालों के सही उ...