शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावेगेंजा के दूसरे दिन शुक्रवार को कई प्रतियोगिताएं हुई। इनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को प्रबंधक लाइजू एंटोनी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल गेम से बाहर आकर आउटडोर गेम खेलना चाहिए इससे शारीरिक विकास होता है। प्रधानाचार्य सिस्टर अविला के निर्देशन में खेल शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह एवं प्रकाश सिंह के द्वारा प्रतियोगिताएं कराई गई।छात्र वर्ग की 800 मीटर रेस में अलफ़ैज़, अनुराग प्रताप सिंह व अनंत, 100 मीटर रेस में अभय गंगवार, विनय यादव व दक्ष गंगवार, 100 मी छात्रा वर्ग रेस में नवनीत कौर, आराध्या गुप्ता व मिनाहिल फातिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की कबड्डी जूनियर में वीनस ग्रुप ने प्रथम, जुपिटर ने द्वितीय और...