मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रवक्ता डॉ. पूनम गुप्ता, बाल कल्याण परिषद की बबीता विश्नोई व शशि चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन करके किया। बबीता विश्नोई ने बताया कि आधुनिक युग में बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए रखनी चाहिए। वहीं शशि चौहान ने बताया कि बच्चों के जन्मदिन पर उनके नाम का पेड़ लगाएं। डॉ. पूनम ने स्वरचित कविता के माध्यम से बताया कि नारी चाहे तो परिवार की तकदीर बदल सकती है। अगर वह कमर कस ले तो देश की तस्वीर बदल सकती है। इस दौरान 150 से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...