नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बदलते समय के साथ ना सिर्फ लोगों के रहन-सहन और खानपान में बदलाव आया है बल्कि बच्चों के पढ़ाई करने के तरीके भी पूरी तरह से बदल गए हैं। आज पढ़ाई से लेकर ऑनलाइन क्लास और एंटरटेनमेंट के लिए गेम्स, हर काम के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो गया है। अगर आपको अपने बच्चे के लिए मोबाइल खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो आपको ऐसा करने से पहले कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखने की खास जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे के लिए स्मार्टफोन सिर्फ एक साधारण खरीदारी नहीं है बल्कि एक ऐसा फैसला है जो उनके नन्हे दिमाग के दुनिया से जुड़ने के तरीके को आकार दे सकता है। बच्चे का पहला स्मार्टफोन भले ही उसके चेहरे पर खुशी ला दे लेकिन इसके साथ जुड़ी पेरेंट्स की चिंताएं भी उतनी ही वास्तविक होती हैं। याद रखें, बच्चों को मोबाइल के साथ अगर सही गाइडेंस ना दी जाए ...