जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बिष्टूपुर में बच्चों के बीच मोबाइल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। अध्यक्ष पल्लवी दीप ने बताया कि मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से आंखों पर असर पड़ता है। नींद, पढ़ाई, सामाजिक विकास और मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि संस्था भविष्य में भी शहर के विभिन्न स्कूलों और बस्तियों में जाकर बच्चों को सकारात्मक तरीके से मोबाइल उपयोग के बारे में जागरूक करेगी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, कलर बॉक्स, इरेज़र, बिस्किट, चॉकलेट और फल का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...