बिजनौर, मई 10 -- धनौरा मार्ग पर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल में मॉक ड्रिल कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आपातकालीन स्थिति और सुरक्षा प्रोटोकाल का अनुकरण करते हुए मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों के दौरान आवश्यक प्रतिक्रियाओं से परिचित कराना था। प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ रहना निश्चित है और बचाव के दिशा निर्देश दिए। मॉक ड्रिल के समय विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता, प्रधानाचार्य विनीत तोमर अध्यापक नवनीत चौधरी, विवेक शर्मा, मोहित सैनी, यशवीर सिंह चार्मी अग्रवाल, शिव प्रजापति, समीना खान...