प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। राज्य प्रशिक्षण केंद्र उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सूबेदारगंज में 17 व 18 जून को मैपिंग एवं कंपास की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। शिविर में प्रयागराज यूनिट एवं सूबेदारगंज यूनिट के सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। इसमें कुल 65 वरिष्ठ लीडर, रोवर, रेंजर, एचडब्ल्यूबी लीडर शामिल हुए। इस मौके पर आयुषि भटनागर, मोनू कुमार, राणा प्रताप, रविकांत शर्मा, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...