छपरा, दिसम्बर 12 -- परसा बीडीसी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा परसा,एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित सत्याग्रह केंद्र में बीडीसी की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक शुरू होने के साथ पूर्व में प्रस्तावित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं व समस्याओं को सदस्यों ने रखा। बलिगांव मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मेन्यू के अनुसार पोषाहार नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। बैठक में मौजूद प्रमुख सविता देवी ने भी हामी भरी एवं निश्चित रूप से इसकी निगरानी करते हुए एवं इसे दुरुस्त करने का निर्देश सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद को दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन के दौरान बिना ओटीपी का रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाने वाला मुद्दा भी चर्चा में रहा जिस पर प्रमुख ने इसकी वैकल्पि...