गुमला, नवम्बर 21 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के पानीसानी में विधायक मद से निर्मित लुथेरन जीईएल मध्य विद्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और बिशप मुरेल बिलुंग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाड़ा ने कहा कि शिक्षा केवल पठन-पाठन का माध्यम नहीं,बल्कि बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि पानीसानी जैसे दूरस्थ गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना एक बड़ी जरूरत थी और नवनिर्मित विद्यालय भवन से अब बच्चों को बेहतर माहौल और सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अवसर देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आने वाले समय में विद्यालय के और विकास कार...