बिजनौर, मई 26 -- अनंत श्री शिव शक्तिपीठ एवं संस्कारशाला आश्रम पर दस दिवसीय भारतीय संस्कृति संरक्षण संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद धामपुर के चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह, साहित्यकार दिनेशचन्द अग्रवाल नवीन, ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वन्दना खुशी वर्मा,प्रणव भारद्वाज, अंशु वर्मा ने की, वैदिक मंगलाचरण प्रणव भारद्वाज, भूमिका भारद्वाज ने किया, सामुहिक शंखनाद देव वर्धन, राजवर्धन, शिवांश भारद्वाज कन्हैया वर्मा पर्णव भारद्वाज ने किया। पौराणिक मंगलाचरण हर्षिल भारद्वाज, प्रियांश, दिव्यांशु जोशी, कन्हैया वर्मा, प्रणव भारद्वाज ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य डा.दिनेशचन्द भारद्वाज ने जो परम्परा पिछले कई सालों से सनातन समुदाय के बच्चों व बड़ों को लाभां...