कटिहार, मई 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में 15 फरवरी से जिले के करीब 1800 प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन, यानी शनिवार को खिचड़ी दी जाएगी, जबकि अन्य दिनों में उन्हें स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन मिलेगा। शुक्रवार को मेन्यू में एक बड़ा बदलाव हुआ है ।अब पुलाव और काबली चने की जगह चावल और लाल चने की सब्जी दी जाएगी, जिससे भोजन में अधिक पोषण तत्व शामिल हो रहे हैं। पीएम पोषण योजना के डीपीएम अरुण कुमार ने बताया कि इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों को विविध आहार देने के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखना है। शाकाहारी बच्चों को मिलेगा मौसमी फल इसके साथ ही, शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल, जैसे केला या सेव, और मांसाहारी बच्चों को एक उबला अंडा दिया जाए...