फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार 12 अगस्त को पंचकूला के यवनिका गार्डन में स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। प्रतियोगिता में दो आयु वर्गों के बच्चे भाग लेंगे और उन्हें आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसमें 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्टोरी टेलिंग और 11 से 16 वर्ष तक के बच्चों को माई विजन विषय पर चित्र बनाना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय 5100 रुपये और तृतीय 2100 रुपये होगा। साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सबसे अधिक भागीदारी वाले स्कूल को भी विशेष सम्मान मिलेगा। प्रतिभागियों को अपनी सामग्री साथ लानी होगी। आ...