नई दिल्ली, मार्च 14 -- पालघर में एक बंद सूटकेस को खोला गया तो लोगों को होश उड़ गए। इस सूटकेस में एक महिला का सिर था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूटकेस और सिर को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को विरार इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास धड़ से रहित महिला का सिर मिला। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय बच्चों को एक लावारिस सूटकेस मिला। सूटकेस खोलने के बाद वे घबरा गए। इसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी गई। पुलिस को जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची। मांडवी थाने के अधिकारी ने बताया कि 'फोरेंसिक' विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस पता लगाने की प्रयास कर रही ...