लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- तहसील क्षेत्र के गांव जडौरा के चाचा नेहरू विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सराहनीय पहल की गई। जडौरा आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरि शंकर वर्मा और वार्ड ब्वाय अनंग पाल द्वारा विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य अनुपम मिश्र की उपस्थिति में कुल 20 छात्राओं एवं 25 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने बच्चों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ बच्चों में सर्दी-जुकाम की शिकायत पाए जाने पर उन्हें आवश्यक दवाइयां व सिरप नि:शुल्क प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...