फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद। पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने छात्रों को मिडडे मील में मिलने वाले भोजन में अब दही भी मिलेगा। योजना के तहत केंद्र और राज्य सकार की ओर से दिए जाने वाले बजट में मिडडे मील में बढ़ोतरी की है। सरकार की ओर से पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्रतिदिन भोजन खिलाया जाता है। इसमें प्रतिदिन बच्चाें को अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं। इसमें रोटी-सब्जी, दाल-चावल, दलिया-खिचड़ी, हलवा, मीठी भात सहित कई तरह के व्यंजन दिए जाते हैं। इसके अलावा बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए दूध भी दिया जाता है। अब इसमें दही जुड़ने वाला है। इसके जुड़ने से मिडडे मील का स्वाद बढ़ेगा। बता दें कि बच्चे दलिया और खिचड़ी खाने में आनाकानी करते हैं। बच्चों का तर्क रहता है कि दलिया और खिचड़ी में कोई स्वाद नहीं करता ...