बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददात। डायट कार्यालय में चल रहे परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 224 सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण से शिक्षकों में समझ और दृष्टिकोण विकसित होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा को केवल पाठ्य ज्ञान तक सीमित न रखकर बच्चों को मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। नोडल प्रवक्ता कल्याण पांडेय और प्रवक्ता डॉ. ऋचा शुक्ला ने सामाजिक विज्ञान की विषय सामग्री पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में हर्रैया, कप्तानगंज, दुबौलिया, विक्रमजोत और परसरामपुर के 224 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। शेष विकास खंडों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आगा...