सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इंडीकेटर्स पर जनपद की प्रगति को देखा तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों इन्फेंटो मीटर, स्टीडियों मीटर, वजन मशीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बच्चों की लम्बाई, मॉप आदि का त्रुटिरहित विवरण पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाये। गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर में आवश्यक सूचनाएं शुद्धता के ...