हरिद्वार, जून 2 -- निःशुल्क स्पर्श गंगा समर कैंप में सोमवार को बच्चों को अनुशासन और आत्म-नियंत्रण का महत्व समझाया गया। साथ ही उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। बच्चों को मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने का संकल्प भी दिलाया। संयोजिका रीता चमोली ने बताया कि संस्था बस्ती में रहने वाले बच्चों को डांस, योग, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट बनाना सिखा रही है। कनक आत्रे और रिद्दीश्री राजवंश बच्चों को तीन घंटे डांस, योग और आर्ट निशुल्क सिखा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...