औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- हसपुरा प्रखंड के गहना गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में पोषण वाटिका के तहत ताजी व हरी सब्जियां उगाई जा रही हैं। मध्याह्न भोजन में बच्चों को अब ताजा हरी सब्जियां मिलने लगी। शुक्रवार को नेनुआ और लॉकी की सब्जी दी गई। एमडीएम प्रभारी रीना कुमारी ने पोषक वाटिका का निरीक्षण कर सराहना की। एचएम सलामुल मोएजाम खां ने बताया कि पिछले 15 दिनों से रोज बच्चों को वाटिका से नेनुआ, कद्दू, भिंडी, बैंगन, झींगी, करैला हरी व ताजी सब्जियां भोजन में दी जा रही हैं। एमएडीएम प्रभारी का कहना है कि पोषण वाटिका का उद्देश्य बच्चों को ताजी, जैविक सब्जियां प्रदान करना और उन्हें बागवानी के गुर सिखाना है। इससे मध्याह्न भोजन योजना को बढ़ावा मिले और बच्चों में कुपोषण से लड़ने की क्षमता बढ़े। वाटिका के बच्चे जैविक खाद से सब्जियां उगाएंगे और इसकी देखरेख क...