लखीसराय, दिसम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के किऊल बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब लगातार दो दिनों से मध्यान भोजन (एमडीएम) नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में ही जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बच्चों ने आरोप लगाया कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था यहां पूरी तरह बाधित है, जिसके चलते उन्हें खाली पेट पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। आक्रोशित बच्चों ने शिक्षक-कर्मियों के समक्ष शिकायत जताते हुए कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि बीते दो दिनों से भोजन वितरण के समय केवल चावल उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि दाल और सब्जी नहीं दी जाती। छात्रों ने यह भी क...