लातेहार, नवम्बर 18 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में सोमवार को मध्यान्ह भोजन में बच्चों को अंडा नहीं दिया गया। इस संबंध में प्राचार्य मनोज झा ने बताया कि बच्चों की मांग पर अंडे की जगह केला वितरित किया गया है। इधर, अभिभावकों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों को पोषक भोजन के रूप में अंडा दिया जाना चाहिए। अभिभावकों का आरोप है कि केला खाने से कई बच्चों की तबीयत खराब हो रही है। साथ ही विद्यालय में अब तक छात्रों को पोशाक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे अभिभावकों में नाराजगी बढ़ गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द पोशाक वितरण और मध्यान्ह भोजन में नियमित रूप से अंडा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...