मधुबनी, जुलाई 30 -- समस्तीपुर। स्कूलों में बच्चों को दोपहर को मिलने वाले भोजन में अब हरी सब्जी के साथ सहजन / मोरिंगा भी सालभर मिलता रहेगा। यह दाल के साथ मिलेगा। इसके लिए मध्याहन भोजन योजना के निर्धारित मेनू में हरी सब्जी एवं मोरिंगा/सहजन के पत्ते (साग) को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि 15 फरवरी 25 से मध्याह्न भोजन योजना का संशोधित नवीन मेनू लागू किया गया था। इस मेनू में प्रति बच्चा निर्धारित मानक के अनुसार दी जाने वाली हरी साग-सब्जी, खाद्यान्न एवं मसालों का उल्लेख किया था। अब, मध्याह्न भोजन योजना, बिहार, शिक्षा विभाग के स्तर से निर्णय लिया गया है कि नवीन मेनू में अनिवार्य रूप से हरी सब्जी के साथ सालों भर मोरिंगा /सहजन के पत्ते का उपयोग दाल में किया जाय। मध्याह्न भोजन योजना समिति बिहार का मानना है कि बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए यह काफी ...