सुपौल, फरवरी 2 -- बच्चों को भागवत कथा व सत्संग के जरिए बनाएं सनातनीजदिया, निज संवाददाता। बच्चों को हमेशा कथा सत्संग में साथ रखकर अपने ईष्ट की जानकारी और सुंदर संस्कार देने चाहिए, जिससे वह बड़ा होकर अपने सनातन धर्म और संस्कृति को अपना सके। यह बातें जदिया बाजार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को वृंदावन से आए बाल व्यास अनुराग कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज संस्कार हीन औलाद बुजुर्ग माता-पिता को वृद्धाश्रम में धकेल रहे हैं जो बुजुर्गों के लिए कुठाराघात साबित हो रहा है। तीसरे दिन खासकर भक्त प्रहलाद, हिरण्यकश्यप का उद्धार, पुरंजन उपाख्यान एवं जड़ भरत चरित्र का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि भक्त प्रहलाद दैत्य वंश में जन्म लेने के बावजूद प्रभु के परम भक्त साबित हुए। जब भक्त प्रहलाद अपनी माता कयाधु के गर...