किशनगंज, अक्टूबर 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को फोकल शिक्षक तथा बाल प्रेरकों द्वारा दीवाली, छठ, मुहर्रम आदि सहित किसी भी प्रकार के मेला में भीड़ एवं भगदड़ संबंधी जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई। इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने तथा प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली में प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि अगले एक माह तक पर्व त्यौहार का माह है और ऐसे में हमारे आसपास जहां भी काली पूजा या छठ पर्व आदि का आयोजन होता है, वैसे हर जगह पर अत्यधिक भीड़ होती है और ऐसे में छोटी सी गलती या अफवाह से भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती...