नई दिल्ली, मई 28 -- बच्चें हर दिन कुछ नया और टेस्टी खाने की जिद करते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या बनाएं। ब्रेड घर में खत्म हैं और बच्चों ने सैंडविट की डिमाड कर दी है तो टेंशन ना लें। बस इस आसान सी रेसिपी से मजेदार चीज कॉर्न सैंडविच मिनटों में तैयार किए जा सकता है। नोट कर लें आसान सी रेसिपी।बिना ब्रेड के चीज कॉर्न सैंडविच की सामग्री एक कप सूजी आधा कप दही स्वीट कॉर्न बारीक कटा छोटा शिमला मिर्च एक प्याज बारीक कटा हुआ गाजर घिसा हुआ आधा कप चीज स्लाइस पत्तागोभी बारीक कटा हुआ नमक स्वादानुसार चिली फ्लैक्स बेकिंग सोडा आधा चम्मचबिना ब्रेड के चीज कॉर्न सैंडविच की रेसिपी -ब्रेड के बिना अगर सैंडविंच बनाना चाहती हैं तो इसके लिए बस सूजी और दही की जरूर होगी। -किसी बाउल में सूजी और दही को मिला दें। साथ में पानी डालकर मिक्स कर दें। -इसे करीब आधे घंटे ...