चंदौली, फरवरी 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कम्पोजिट विद्यालय तेनुवट में सोमवार को प्रथम वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक और शैक्षिण आधार पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी बीएएस और डायट प्राचार्य विकायल भारतीय और एबीएसए अवधेश कुमार राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। मुख्य अतिथि प्रभारी बीएसए और डायट प्राचार्य विकायल भारतीय ने कहा कि शिक्षकों का उद्देश्य बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा होना। चाहिए। शिक्षा से ही सर्व समाज का कल्याण और सम्मान है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक से लेकर जूनियर तक शिक्षा की गुणवत्ता के लिये बेहतर प्रबंधन किया जा र...