आगरा, जुलाई 12 -- बारिश के कारण मौसम में बदलाव से जिला अस्पताल में मरीजों की प्रतिदिन भीड़ बढ़ रही है। बदलते इस मौसम में बुखार, खांसी, जुकाम, डायरिया, त्वाचा रोग के मरीजों की संख्या में बढ़तोरी हुई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों ने 1282 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं लिखीं। मौसम का बदलाव लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। बारिश और धूप निकलने से वातावरण में उमस है। नमी के कारण त्वचा में खुजली, रैशेज, फंगल इंफेक्शन से लोग परेशान हो रहे हैं। बड़ों एवं बच्चों को सांस की दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल के परामर्श केंद्र पर 1282 मरीजों ने चिकित्सकों को दिखाने के लिए पर्चे बनवाए। इसमें 142 बड़े, 136 बच्चे बुखार से पीड़ित मिले। चिकित्सकों इनके ब्लड की जांच कराई है। ताकि रोग के अनुसार उपचार किया जा सक...