बिजनौर, फरवरी 25 -- चांदपुर में इनरव्हील क्लब ऑफ चांदपुर आरोही की ओसीवी की बैठक में प्रिया टंडन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हैप्पी स्कूल में उद्घाटन किया। वहां पर क्लब की ओर से 30 बैड दिये गए और बच्चों को एक दिन का भोजन दिया गया। इस दौरान बच्चों को बुक और उनकी जरूरत का एवं राशन का सामान सामान भी दिया गया। साथ ही साथ तीन बच्चों को स्कूल फीस, दो परिवार को राशन, दो कन्या को विवाह का सामान और 5100 -5100 रुपए दिया गए। साथ ही शारीरिक रूप विकलांग दो बच्चों को व्हीलचेयर दी गई। चेयरमैन प्रिया टंडन के सामने ई बुलेटिन क्लब एडिटर रेनू जैन ने प्रस्तुत किया। यह सभी कार्य डिस्ट्रिक्ट एडिटर नीरू गुप्ता और क्लब प्रेसिडेंट डॉ. लीना शर्मा के सामने प्रस्तुत किया गया। अंजू त्यागी, भारती सिंह, प्रिंस बस्सी, पूनम तोमर, डॉ. वर्णिका, डॉ. मुक्ता ,...