प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- शहर के सेंट जोसेफ कॉलेज से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल बेस्ट टीडी कैम्पेन टीकाकरण की शुरुआत की। यह टीकाकरण कक्षा पांच से 10वीं तक के 10 और 16 वर्ष तक के बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए जिले के सभी स्कूलों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए 666 स्कूल चिह्नित किए गए हैं। जहां टीकाकरण से वंचित 18021 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी डिसूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. श्याम भार्गव, डॉ. सुधाकर सिंह, डीपीएम आरबी यादव, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...