देहरादून, जुलाई 19 -- फोटो खसरा-रूबेला का टीकाकरण को एडीएम ने ली टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता खसरा और रूबेला का टीकाकरण 21 जुलाई से होगा। इसके लिए टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को एडीएम केके मिश्रा ने ली। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले से 2026 तक खसरा और रूबेला को समाप्त किया जाना है। इस अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार ने रोड मेप तैयार किया है। जिसमें पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को टीका नहीं लगा है। उन्हें टीके लगाए जाएंगे और ऐसे लोगों को की पहचान एवं उपचार किया जाएगा, जिनको बुखार के साथ लाल चकत्ते वाले दाने हो। बीमारियों से बचाता टीकाकरण एसीएमओ एवं डीईओ डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि खसरा और रूबेला वैक्सीन बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखती है। बच्चों को खसरे से होन...