बिजनौर, मई 10 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिप्थीरिया और टिटनेस (टीडी) का टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए न केवल स्वयं टीकाकरण कराया, बल्कि अन्य बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित किया। यह टीकाकरण बिजनौर के सरकारी अस्पताल की कुशल स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शुभम शर्मा, सुनीता सिंह (एलएचवी), शालिनी (सीएचओ ), आफरीन ( सीएचओ), एवं एएनएम रजनी और ममता शामिल रहीं। डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. सीमा विश्वास ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'बीमारियों से बचने के लिए समय पर टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। जब सरकार हमें यह सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रही है तो हमें इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए।

हिंदी हिन...