मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान चला रहा है। जिले के गांव-गांव में कैंप लगाकर बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। दिसंबर माह में विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान चल रहा है। अधिकारी कैंपों का निरीक्षण कर अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम नवादा में 65 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। विटामिन-ए की खुराक 9 माह से 5 वर्ष के तक बच्चों को वर्ष में दो बार पिलाई जाती है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग जून माह में और दिसंबर माह में ये अभियान चलाता है। इसी के तहत अभी विटामिन-ए पिलाने का अभियान चल रहा है। शुक्रवार को मैनपुरी ब्लाक क्षेत्र के नवादा में आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंप लगाया गया। जिसमें गांव के 65 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एएनएम सुधा द्वारा पिलाई गई। इस...