पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर और सुरभि कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कर बाघ को बचाने का संदेश दिया। कक्षा पांच के कौशलराज, लेखांशी, आद्या अग्रवाल, इंदू, अवनी, हिमांशु, उत्कर्ष ने नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा पांच के श्रेयांश और कक्षा चार के योग्य सक्सेना ने बाघ दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। डिप्लीन, अक्षिता, काव्या, अनाया, मिष्टी, तनुजा ने बाघ पर कविता सुनाकर सभी को मनमोह लिया। सेव टाइगर पर बच्चों ने स्लोगन लिखा। बच्चे शिक्षिकाओं के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व कार्यालय गए, जहां पर एसडीएम रमेश चौहान से मुलाकात की। उन्होंने बाघों के बारे में जानकारी प्रदान की। अंत में कक्षा पांच की लेखांशी, अवनी, हिमांशी ने सभी बच्चों को बाघ बचाने के लिए शपथ दिलाई। फेस पें...