बरेली, मई 29 -- चोरी के आरोपी बच्चों के हाथों को बांधकर पीटने वाले व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। व्यापारियों द्वारा सौंपे गए बच्चों को चेतावनी देकर उनके परिजनों को सौंप चुकी है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी व्यापारियों पर कार्रवाई की। धनेटा फाटक की दुकानों में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए बच्चों के हाथ रस्सी से बांधकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा गया था। घटना का वीडियो वायरल होने पर उप निरीक्षक योगेश कुमार ने मिठाई एवं सिगरेट विक्रेता सत्यप्रकाश एवं कुलदीप निवासी चनेटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में कहा गया है कि 24-25 मई की रात दोनों व्यापारियों की दुकान में चोरी हुई थी। 25 मई को आरोपी कुलदीप ने रहपुरा फतेहगंज पश्चिमी एवं नौसना मीरगंज के दो बच्चों को पकड़ा था ज...