नोएडा, दिसम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने नाबालिक लड़कों को बहला-फुसलाकर उनसे मोबाइल फोन चोरी कराने वाले वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने चार बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया है। सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी। शनिवार रात वह कंपनी से काम करके चोटपुर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह रास्ते में सब्जी लेने के लिए रुके तो भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया इसके संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को सूचना के आधार पर टीम ने चार आरोपियों को जे ब्लॉक स्थित हरित पट्टी से गिरफ्तार कर लिया। इनकी प...