भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता डायरिया होने की दशा में बच्चों को संक्रमणमुक्त ओआरएस का बना-बनाया घोल पिलाया जाएगा। डायरिया से डर नहीं अभियान के तहत इस रेडी टू ड्रिंक ओआरएस के घोल को जिले के शून्य से पांच साल तक के बच्चों को बीच बांटा जाएगा। ताकि गर्मी के दिनों में डायरिया से होने वाली मौत से बच्चों की जान को बचाया जा सके। ये अभियान जल्द ही जिले के शून्य से पांच साल तक के बच्चों के बीच चलाकर उन्हें निशुल्क प्रदान किया जाएगा। 20 फरवरी को न केवल इस अभियान को पटना में लांच किया गया। बल्कि उस दिन से लेकर अभी बिहार के तीन जिले क्रमश: पूर्णिया, सुपौल व दरभंगा में डायरिया से डर नहीं अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों के बीच इस रेडी टू ड्रिंक्स ओआरएस के पैकेट को बांटा भी जा रहा है। केनव्यू के प्रशांत शिंदे ने बताया कि केंद्र...