बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी प्राइमरी मिडिल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा हेतु सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को हाथ धुलाई के फायदे, खुले में शौच के खतरे तथा मानव मल का सुरक्षित निपटान के संदर्भ में जानकारी दी गयी। फोकल शिक्षकों ने बताया की हाथ धुलाई खाना खाने से पहले और खाने के बाद शौच से आने के बाद,भोजन बनाने से पूर्व और बाद हाथ को साबुन से धोना चाहिए। अक्सर लोग हाथ नहीं धोते हैं जिसके कारण बच्चों में निमोनिया, सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी होने का खतरा बना रहता है। खुले में शौच करने से हमारे वातावरण में खतरनाक विषाणु फैल जाते हैं। यह आसपास के वातावरण को दूषित करते हुए कई संक्रामक बीमारियों को जन्म देती है। सरकार ने संपूर्ण ...