बहराइच, जुलाई 31 -- महसी , संवाददाता । महसी ब्लाक परिसर में हरिशंकरी पौध रोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह रहे। हवन पूजन के बाद हरिशंकरी पेड़ (पीपल, बरगद व पाकड़) रोपड़ के उपरांत विधायक ने कहा कि इसे सड़क किनारे, धर्म स्थलों, सामुदायिक भवनों आदि के आसपास लगाना चाहिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इसके पौराणिक एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताना चाहिए।कहा कि इसके नीचे बैठने वाले को पवित्रता, आरोग्य और ऊर्जा मिलती है। जिसका उल्लेख पुराणों में है। इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, विद्याधर बाजपेई, शशिकांत त्रिपाठी राम कुमार बाजपेई, प्रद्युम्न कुमार मिश्रा, राम ललन बाजपेई, धर्मेंद्र कुमार शुक्ला सहित तमाम लोगों ने पौधरोपण किया।

हिंदी...