महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला कोटिया शुक्ल में रविवार को खेल- खेल को लेकर हुए बच्चे के विवाद ने विकराल रूप ले लिया। विवाद में बड़े आम सामने आ गए। विवाद में बीच बचाव करने गए एक बुजुर्ग की धक्का लगने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गांव निवासी राजाराम के पुत्र व कम्मल यादव के घर के बच्चों के विवाद को लेकर बड़े आपस मे भिड़ गए। मामला मारपीट में बदल गया। बताया जाता है कि बीच बचाव करने गए कम्मल यादव (65) को धक्का लगने से वह गिर गए। आनन फानन में बुजुर्ग को बृजमनगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...