फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। पति की मौत के बाद ससुरालियों ने विधवा के अनपढ़ होने का लाभ उठाया और पति के बीमा के रुपयों को हड़प लिया। इतना ही नहीं उसके बच्चों को बंधक बनाकर आरोपियों ने उसका प्लाट और दुकान का जबरन बैनामा करा लिया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी में एसीजेएम प्रथम के आदेश पर सोमवती पत्नी मुनीश कुमार निवासी झबरापुरा थाना जसबंतनगर इटावा ने महेंद्र सिंह पुत्र रामगोपाल, रमेश सिंह पुत्र रामगोपाल, सनी कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, देवपाल सिंह पुत्र अनुरुद्ध पाल सिंह निवासीगण जाटऊ थाना नारखी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सोमवती के पति की मौत हो गई। वह कम पढ़ी लिखी है। उसके पति मुनीश कुमार को बचपन में उसके नाना और ना...